PTV BHARAT रायपुर दुर्ग और बस्तर संभाग के तीर्थ यात्री आज अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ऐसी पावन भावनाओं के साथ छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बस्तर संभाग के तीर्थ यात्री श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। श्री रामलला दर्शन की शुभ-मंगलकामनाओं के साथ उन्हें यात्रा हेतु विदा किया साथ में उप-मुख्यमंत्री अरूण साव और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप उपस्थित रहे। राम नाम अवलंब बिनु, परमारथ की आस। बरसत बारिद बूँद गहि, चाहत चढ़न अकास॥ गृहमंत्री का एक और ट्वीट – विष्णुदेव जी की सरकार की योजना प्रभु “श्री राम लला दर्शन योजना के तहत दुर्ग और बस्तर संभाग के तीर्थ यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए। जिसमे कबीरधाम जिले के भी तीर्थ यात्री बस से दुर्ग रेलवे स्टेशन रवाना हुए उनके साथ बस में यात्रियों को यात्रा हेतु बधाई दी।