PTV BHARAT बस्तर – कल संसद में हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाते हुए सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए विवादित बयान के विरुद्ध आज जगदलपुर के गोल बाजार चौक में माननीय प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पुतला दहन का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि राहुल गांधी के कल के बयान पर आज राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय को जब जवाब देने का मौका मिला तो उन्होंने ने भी नेता प्रतिपक्ष के बयान पर जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आप एक तरफ तो भगवान् शंकर का फोटो दिखाते हैं लेकिन दूसरी तरफ आपके ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महादेव के नाम पर सट्टा खिलाया करते थे। संतोष पांडेय ने सदन में अटल जी की कविता ‘हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ पढ़ते हुए राहुल गाँधी की टिप्पणी पर जमकर नाराजगी जाहिर की