PTV BHARAT इस्कॉन प्रचार केंद्र सुंदर नगर में यह रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें की छत्तीसगढ़ यूथ फॉर्म के डायरेक्टर यूथ प्रचारक तमाल कृष्णदास के मार्गदर्शन में यह सारे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं कल रथ यात्रा के विशेष दिवस पर भगवान की सुबह 4:30 बजे मंगल आरती की जाएगी भगवान को सबसे पहले केसर मिश्री के साथ बाल भोग खिलाया जाएगा उसके पश्चात 8:00 बजे भगवान का पूर्ण श्रृंगार दर्शन होगा ऐसा कहा जाता है कि भगवान जब 15 दिनों के बाद स्वस्थ होते हैं तो भगवान की नजर उतर जाती है कि अब भगवान को हमारे किसी भी प्रकार से नजर ना लगे यह लीला है इसलिए भगवान की नजर उतर जाएगी नेत्रों से काले रंग की पट्टी खोली जाएगी उन्हें काजल लगाया जाएगा जो की दर्पण के माध्यम से किया जाता है तत्पश्चात भगवान को सुबह बहुत ही सुंदर बाल प्रसाद खिलाया जाएगा जिसमें उनके लिए विशेष प्रकार के प्रसाद बनाए बनाए जाएंगे उसके पश्चात 12:00 भगवान का पुनः आरती होगा भगवान को 56 प्रकार के भोग लगाए जाएंगे भगवान अपने भक्तों के भगवान भक्तों के बीच में दर्शन देंगे और उसके पश्चात भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ पर अरुण होकर के 2:00 के पश्चात झूला झूलते हुए उनका विशेष गीत सुनाया जाता है और उसे गाते हुए भगवान को रथ पर अरुण किया जाएगा वहां पर पुनः आरती होगी रथ पर फिर भोग लगाया जाएगा और भगवान को उसके बाद रथ आगे बढ़ाया जाएगा इस रथ यात्रा में से जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को भव्यता देने के लिए घोड़ा ऊंट मांगे गए विशेष प्रकार की आतिशबाजी की जा रही है और विश्व प्रसिद्ध खैरागढ़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा नित्य प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें ओडिसी भरतनाट्यम और कत्थक की प्रस्तुति हो रही है सीतापुर सरगुजा संभाग से आए हुए कीर्तनीय टीम बुलाई गई है जो हरे कृष्ण महामंत्र को एक विशेष स्वर रात के द्वारा गाते हुए प्रस्तुत करेंगे इस यात्रा में अनुपम गार्डन के पासविशेष भगवान के लिए मंच तैयार किया गया है और वहां पर भगवान को 108 महाद्वीपों से आरती की जाएगी 108 भोग लगाया जाएगा ट्रेन के द्वारा और वहां फूलों की होली होगी दो क्विंटल फूल के द्वारा भगवान के साथ फूलों की होली खेली जाएगी इसी समय पर विशेष तौर पर हमारे इस्कॉन के अध्यक्ष परम पूज्य सिद्धार्थ स्वामी महाराज का आगमन होगा विशेष अतिथि के तौर पर यहां पर कसडोल के विधायक संदीप साहू जी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ममता साहू जी प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू जी और ललित पटवा जी राजू बंधेसर तहसीलदार टी श्रुति सिंह माताजी और इस तरह विशेष अतिथियों का आगमन हमारे बीच में हो रहा है और इन सब के माध्यम से जगन्नाथ जी के लिए अलग-अलग मंत्र तैयार किए गए जिसमें अन्य समाजों के द्वारा भी भगवान का स्वागत किया जा रहा है जिसमें सुंदर नगर चौक के पास में एक रामायण मंडली महिला मानस मंडली के द्वारा स्वागत शहर जिला साहू सनके द्वारा सुंदर नगर चौक में स्वागत डंगनिया मार्केट में नवधा भक्ति रामायण मंडली के द्वारा स्वागत तत्पश्चात आगे बढ़ते हुए अनुपम गार्डन में वहां के व्यापारी के द्वारा स्वागत उसके पश्चात भगवान महिमा बिहार पहुंचेंगे उसके बाद उनके वहां आरती की जाएगी भगवान रथ पर चलते-चलते तो महिमा बिहार में राधा कुंज में भगवान महा विश्राम करेंगे आदमी 7 दिनों तक जो की गुंडीशा माता का घर कहलाता है मां भगवान को पुनः 56 भोग लगाया जाएगा भगवान को फूल अर्पित किए जाएंगे और तत्पश्चात भक्तों को प्रसाद बांटी जाएगी यह पूरा आयोजन विभिन्न भक्तों के माध्यम से जो के इस्कॉन के भक्त हैं उनके माध्यम से संपन्न किया जा रहा है जिसमें भक्त और सुल्तान संकीर्तन चैतन्य निधि दास हिरण्यगर रविदास हैव गिव दास आशुतोष कृष्ण दास रोहिणी नंदन दास माधवाचार्य दास कृष्ण हरिका सखी देवदास की सच्ची पुत्र दास अहिल्या माता जी रिचा माताजी अकेलात्मक कृष्ण दास वृंदावनेश्वरी देवी दासी इन सब के माध्यम से इस कार्यक्रम को संपन्न करने का प्रयास किया गया