भूपेश के करीबी पदहीन होंगे-अरुण साव

PTV BHARAT अरुण साव ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद हम छत्तीसगढ़ की बेहतरी और तरक्की के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को भरोसा नहीं हो पा रहा है कि वह सत्ता से बाहर हो गई है। उनमें  तड़पड़ाहट नजर आ रही है। कांग्रेस का काम अराजकता पैदा करने का तुष्टिकरण के नाम पर राजनीति करने, कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का है और वो अभी भी यही कर रही है। बलौदाबाजार में इसकी बानगी भी देखने को मिली। भूपेश गुट के जिला अध्यक्षों को हटाए जाने की चर्चा पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जुतम पैजार चल रहा है। समीक्षा बैठकों में एक दूसरे की पोल खोली गई। कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व और नियत कुछ भी नहीं है। जनता में विश्वसनीयता भी ख़त्म हो चुकी है। वहीं कांग्रेस की ओर सर्वे कराए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सर्वे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी कराए होंगे। सबका सर्वे जनता ही तय करती है। जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है। निकाय और पंचायत चुनाव में जनता इसी तरह का निर्णय करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *