बहुडा यात्रा के दिन श्री श्री जगन्नाथ जी पहुंचे वापस श्री मंदिर

इस्कॉन प्रचार केंद्र सुंदर नगर ने आज भगवान को पुनः अपने धाम जाने सुंदर नगर श्री मंदिर में लेकर आया मंदिर में कार्यक्रमों की अगवाई और मार्गदर्शन कर रहे श्रीमान तमाल कृष्ण दास ने यह कार्यक्रम को संपन्न कराया आज भगवान श्री जगन्नाथ जी के वापसी का दिन आज उनके श्री मंदिर को फूलों से सजाया गया उनके लिए रंगोली बनाई गई ।नएआसान नए कपड़े तैयार किए गए और भगवान को लाने के लिए इस गाजे बाजे के साथ धूमधाम के साथ यात्रा निकाली गुंडीचा मंदिर से भगवान को लेकर के पुनः श्री मंदिर की यात्रा करते हुए लाया गया जहां पर भक्तों ने खूब धूमधाम से उनकी बहुडा यात्रा की ! भगवान को पुनः 56 भोग लगाए गए जिसमें उनका सबसे पसंद नारियल की मिठाई और पकवान बनाए गए भगवान के द्वार पर आने के बाद यहां रसगुल्ले बांटे गए सभी भक्तों के लिए विशेष तौर पर आज प्रसाद बनाया गया और भगवान महाप्रसाद दिया गया। भक्त वत्सल दास, दया निधि दास, रोहिणी नंदन दास ,दीपांशु कृष्ण दास ,सौरभ सक्सेना , आशुतोष कृष्ण दास योगेश्वर कृष्ण दास जय गौरहरि हयग्रीव चरण दास अहिल्या देवी दासी, रोशनी यादव माताजी ,परवीन गिरी माताजी, कृष्ण राधिका सखी देवी दासी आदि भक्ति गण उपस्थित रहे और इन सब के सहयोग से आज की बहुदा यात्रा संपन्न हुई विशेष यह रहा कि आज बहुडा यात्रा के अवसर पर यहां एक भक्त का विवाह संपन्न हुआ और भगवान जगन्नाथ जी के समक्ष दोनों ने सात फेरे लेते हुए जीवन भर साथ निभाना का वचन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *