बस्तर और सुकमा में बाढ़ जैसे हालात

PTV BHARAT   रायपुर कई इलाकों में आज भी जोरदार बारिश हो रही है। बस्तर की शबरी नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, सुकमा जिले की मिंटो नदी में बाढ़ से एर्राबोर इलाके में एनएच-30 पर बने पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। एहतियातन यहां जवान तैनात कर दिए गए हैं। आज रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बस्तर और रायपुर संभाग में बीते 24 घंटों में हुई 40.4 मिमी बारिश ने पानी की भरपाई कर दी है। 19 जुलाई तक राज्य में औसत से 26 फीसदी तक कम बारिश हुई थी। अब ये कमी 19% बची है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 19% तक कम या ज्यादा वर्षा होने पर इसे सामान्य माना जाता है। इस तरह छत्तीसगढ़ सीजन में पहली बार कम वर्षा के क्लब से निकलकर सामान्य बारिश वाले राज्यों में शामिल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *