PTV BHARAT धमतरी तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए है। केरेगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगरी तरफ से एक मो०सा० हीरो डीलक्स कमांक सीजी 05 एएच 1504 में 03 व्यक्ति सवार होकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते धमतरी की ओर जा रहे है। जिस सूचना पर थाना प्रभारी एवं स्टॉफ के विधिवत तस्कर तेजराम सोनकर , शंकर ढीमर और सैय्यद साहिल पिता सैय्यद फिरोज उम्र 22 वर्ष निवासी विंध्यवासिनी वार्ड गड्ढापारा को गिरफ्तार किया गया। तीनों के कब्जे से मिले एक पीले रंग के प्लास्टिक थैले से गांजा बरामद किया गया है।