सीधी में  आदमखोर बाघिन का आतंक

PTV BHARAT   सीधी। जिले के आदिवासी अंचल कुसमी क्षेत्र में इन दिनों एक बाघिन लोगों को खूब परेशान कर रही है। बीते सोमवार को उसने एक व्यक्ति को मौत के घाट भी उतार दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया और हाथों में तीर, भाला और धनुष को लेकर जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था और बाघिन को हटाने की मांग की थी। विधायक, एसडीएम और खुद रेंजर शनिवार को मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले और सांत्वना राशि दी। मृतक के मौत के बाद उसकी पत्नी परवेशिया सिंह को विधायक ने स्वयं खर्च से 5000 एवं रेंजर ने भी स्वयं के खर्चे से 5000 दिया। इसके अलावा 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया है। मृतक की पत्नी परवेसिया सिंह और पुत्र कालीचरन सिंह को अनाज एवं आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *