PTV BHARAT रायपुर छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि आगे छत्तीसगढ़ को लेकर उनकी सोच क्या है, और कैसे काम करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मुझे संवैधानिक जिम्मेदारी मिली है और मैं जनता की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। डेका ने बताया- ये बहुत अहम पद है, संवैधानिक पद है। मेरा यही काम होगा कि मैं अपनी बेस्ट सर्विस छत्तीसगढ़ के लोगों को दे पाऊं। छत्तीसगढ़ की राजनीति स्थितियों पर डेका ने कहा- इतने साल मुझे राजनीतिक जीवन में हाे गए तो मैं छत्तीसगढ़ के राजानीतिक मुद्दों को समझता हूं। मैं छत्तीसगढ़ आकर सभी वर्गों से इनपर बात करूंगा। डेका ने आगे कहा- प्रदेश के आदिवासियों आम नागरिकों के लिए सरकार की पॉलिसी बहुत अच्छी है। छत्तीसगढ़ सरकार की पॉलिसी का पूरा फायदा लोगों को मिले इसमें हम भी प्रयास करेंगे। जो भी राज्यपाल के दायित्व होते हैं मैं उन्हें पूरी ईमानदारी से निभाउंगा।