झूठ बोल रही कर्नाटक सरकार – निर्मला सीतारमण 

PTV BHARAT   नई दिल्ली। कर्नाटक समेत कई राज्यों ने शनिवार को नई दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया था। दरअसल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने केंद्रीय बजट में राज्य की अनदेखा आरोप लगाया था। अब रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक सरकार के आरोपों का जवाब दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कर्नाटक को मिलने वाली केंद्रीय सहायता में पहले से काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बारे में बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि यह झूठ है कि केंद्र कर्नाटक का हक नहीं दे रहा है निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर आपको कर्नाटक में बहुत सी गलत जानकारी मिलती हैं। इसमें सरकार भी शामिल है। आज की सरकार लोगों को बताती हैं कि ओह केंद्र सरकार कर्नाटक को उसका हक नहीं देती है। यह पूरी तरह से झूठ हैं। मैं जवाब देने को तैयार हूं। मगर यह गलत प्रचार है जो कर्नाटक की मौजूदा सरकार करती रहती है, जिसके लिए मुझे खेद है। इससे किसी की मदद नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *