PTV BHARAT सरकंडा पुलिस ने वाहन किराये पर लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहनों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों की निशानदेही पर ईको कार, पिकअप और बोलेरो पिकअप जब्त किए गए हैं। प्रकरण में अन्य वाहनों की बरामदगी शेष है। प्रार्थी राजप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहम्मद अनीस खान ने उनके वाहन मराजो एम 2 को किराये पर लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया। वाहन की सर्विसिंग के मैसेज पर प्रार्थी को पता चला कि वाहन को परवेज आलम अंसारी ने रवि कुमार टंडन को बेचा है। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार टंडन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने रायपुर से मुख्य आरोपी अनीस को उसके साथी मोहम्मद आरिफ और परवेज आलम अंसारी के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य वाहनों को भी किराये पर लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की बात स्वीकार की। शबाना खातून की ईको कार और रामप्रसाद कश्यप की बोलेरो पिकअप बरामद की गई है। अन्य वाहन बरामद किए जाने बाकी हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।