PTV BHARAT – नई दिल्ली। देश के प्रचलित बिलकिस बानो केस पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए दोषियों की रिहाई को खारिज कर दिया है। अब इस केस को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपनी राय रखी है और मामले पर फिल्म बनाने को लेकर इच्छा जाहिर की है। हालांकि इस दौरान उनको कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। लंबे समय से बिलकिस बानो केस चर्चा के मुद्दा बना रहा है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आए फैसले के बाद से अब बिलकिस बानो केस में एक नया मोड़ आ गया है। इस बीच इस मामले को लेकर तेजस एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है।
इस ट्वीट में कंगना ने बिलकिस बानो केस पर फिल्म बनाने को लेकर अपनी राय रखी है। अदाकारा ने बताया है कि वह केस पर फिल्म बनानी चाहती हैं और तीन सालों से वह इस मुद्दे की स्क्रिप्ट पर काम भी कर रही हैं