PTV BHARAT उज्जैन। भगवान महाकाल की सवारी में बड़ी संख्या में बच्चे छोटी-छोटी पालकी लेकर शामिल होते हैं। भीड़ में छोटे बच्चों की मौजूदगी को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। इसी का परिणाम रहा कि सोमवार को कुछ युवक भगवान महाकाल की डमी पालकी लेकर शामिल हो गए। फूलों से सुसज्जित पालकी में भगवान महाकाल के मुखारविंद की प्रतिकृति भी मौजूद थी। महाकाल की सावन सवारी में इस पालकी को देखकर भक्त भ्रमित हुए। घटना के दौरान पुजारियों ने आक्रोश व्यक्त किया। मंदिर समिति के पूर्व सदस्य पं.राजेश पुजारी ने तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर डमी पालकी सवारी से हटाने को कहा। पुजारियों की मांग है कि ऐसे लोगों पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। बताया जाता है मामले में मंदिर के पुजारी कलेक्टर से भी चर्चा करेंगे।