PTV BHARAT रायपुर – रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा से आज जगन्नाथ परिसर में खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की बता दे कि इन खिलाड़ियों ने देवास मध्यप्रदेश में 1st वेस्ट जोन जुजुत्सु प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक जीते हैं और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है इन खिलाड़ियों को विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस संबंध में PTV BHARAT को कोच विशाल ने जानकारी दी के इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए
8 पदक अपने नाम किये जिसमे से 2 स्वर्ण , 4 रजत , 2 कांस्य
हर्षा सेन 2 स्वर्ण पदक
चंचल यादव 1 रजत पदक 1 कांस्य पदक
संजना कनोजिया 2 कांस्य पदक
दीप्ति साहू 2 रजत पदक