PTV BHARAT PTV BHARAT नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। इस दौरान सोशल मीडिया पर नए संसद भवन का एक वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो में नए संसद भवन की लॉबी के अंदर पानी टपकता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, पानी के रिसाव को लेकर हो रही राजनीति के बीच लोकसभा सचिवालय ने इस मामले पर बयान जारी किया है। लोकसभा सचिवालय ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि बुधवार को दिल्ली में भारी बारिश के कारण नए संसद भवन की लॉबी में पानी का रिसाव हुआ, जिससे संरचना की मौसम प्रतिरोधक क्षमता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। यह भी बताया गया है कि परिसर के आसपास और खास कर के नई संसद के मकर द्वार के पास जलभराव देखा गया। मीडिया में जलभराव के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी हो रहे हैं।