PTV BHARAT – रायपुर। रायपुर पुलिस का बदमाशों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है, बीती रात शहर के भनपुरी इलाके के वार्ड क्रमांक चार में उत्पात मचाने वाले हुड़दंगीयों को पुलिस ने न सिर्फ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया बल्कि जहां उन्होंने दहशत फ़ैलाने की कोशिश की वहीं पर उनका जुलुस निकला, ताकि गुंडे बदमाशों को ये मैसेज जा सके की रायपुर पुलिस किसी भी हाल में बदमाशों को बख्शाने वाली नहीं है. थाना परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा होने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. जिसके बाद साइबर सेल और खमतराई थाने की संयुक्त टीम को जानकारी मिली की इस उत्पात के मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह रायपुर से भागने की फ़िराक में है और रायपुर रेलवे स्टेशन में मौजूद है. जिसके बाद दोनों की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन में ही धर दबोचा.