साईं रामचंद के रायपुर आगमन पर भव्य स्वागत तीन दिवसीय 56वाँ वर्सी महोत्सव 17 अगस्त से

PTV BHARAT जय शक्तिधाम समिति स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला के पिठाधीश साईं राम चंद जी के रायपुर आगमन पर श्रद्धालुगण ने रायपुर रेल्वे स्टेशन एवं शक्तिधाम मंदिर में ज़ोरदार स्वागत किया स्वागत में विशेष रूप से उपस्थित हुए थे भीमनदास तारवानी राजू भाई तारवानी उत्तम चंद महेश वधवानी सुनील काशवानी रवि कासवानी पीयूष एवं गुलशन रेनु तेजवानी एवं सुहिणी सोच फाउंडर मनीषा तारवानी सहित टिम द्वारा शक्तिधाम में स्वागत किया गया
जय शक्तिधाम समिति के कोषाध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने बताया की स्वामी हरिगिर महाराज जी का 56वाँ वर्सी महोत्सव 17 अगस्त से 19 अगस्त रायपुर तेलीबांधा स्थित स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला में आयोजित होगा वर्सी महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित होगा जिसमें देश के अनेक शहरों से श्रधुलूगण पधारेंगे वर्सी महोत्सव की तैयारियों के वर्तमान पिठाधिश साईं रामचंद जी एवं मीना भाभी माँ विशेष रूप से रायपुर आज पधारे है इस वर्शी महोत्सव में पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पिठाधीश संत डॉ. श्री युधिस्ठिर लाल जी चक़रभाटा से साईं लाल दास जी साईं कृष्ण दास जीं एवं पूज्य देवपूरी दरबार से अम्मा मीरा देवी जी शिरकत करेंगे जिनके सानिध्य में भजन कीर्तन एवं आशीर्वचन का लाभ मिलेगा तीनो दिन भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *