रायपुर शहर में बारिश होते ही मुख्य मार्गों से लेकर वार्डों के गली मोहल्लों में जल भराव देखने को मिलता है कई क्षेत्रों में पानी 2- 3 दिनों तक भी नही निकलता है । कहीँ कहीं गली , सड़को में घुटनों तक पानी भरने की शिकायत भी नागरिकों के , पार्षद के माध्यम से पहुँच रही है । भाजपा पार्षद दल की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे उपनेता मनोज वर्मा , भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने आज नगर निगम के महापौर और नगर निगम के आयुक्त को एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि रायपुर शहर के चौक चौराहों मुख्य मार्ग से होते हुए वार्डो के गली मोहल्लों में जहाँ जहाँ बारिश के कारण जलभराव हो रहा है उन क्षेत्रों को चिन्हित करके वहाँ से जल निकासी कैसे होगी कौन से नाले और नलियाँ की सफाई अब तक नही हुई है , किन कारणों से जल भराव हो रहा है इनको नगर निगम की महापौर परिषद संज्ञान में लें , अब नालो नालियों की सफाई कराएँ ।