PTV BHARAT नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बल को एक बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था। naxalites surrender जिला पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला नक्सली उर्मिला उर्फ सोमड़ी मड़कम (24) और पुरुष नक्सली मड़कम सोना ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के केबी और केकेबीएन डिवीजन के प्लाटून नंबर में सक्रिय थे और उसके ऊपर दो-दो लाख रुपये का इनाम है।