PTV BHARAT भाई – बहन के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को मध्य प्रदेश सरकार की तरह सार्वजानिक अवकाश को नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश घोषित किए जाने की मांग करते हुए ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच और सी जेड आई ई ए की ओर से महासचिव धर्मराज महापात्र ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, मुख्य सचिव एवं सचिव सामान्य प्रशासन को पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने 19 अगस्त को रक्षा बंधन पर अवकाश जरूर घोषित किया है लेकिन यह नेगोशियेवल इंस्ट्रुमेंट एक्ट के तहत घोषित नहीं होने के कारण बैंक, बीमा सहित वित्तीय संस्थान के भाई बहन विशेषकर महिला कर्मचारी इससे वंचित रहेंगे। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने नए निर्देश जारी कर उपरोक्त एक्ट के तहत 19 अगस्त रक्षाबंधन एवं 26 अगस्त जन्माष्टमी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
ट्रेड यूनियनों की ओर से मध्य प्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी एन आई ए एक्ट के तहत 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई है।