बीमा कर्मचारियों, अधिकारियों ने देशभर में बहिर्गमन हड़तालनिगम में जल्द नई भर्ती की भी की मांग

रायपुर l एल आई सी में सभी संवर्गों मे जल्द नई भर्ती प्रारंभ करने , लंबित वेतन पुनर्निर्धारण का शीघ्र समाधान करने तथा संस्था के विकास के लिए की जा रही नई पहलकदमियों के लिए संगठनों को विश्वास में लिए बिना बढती प्रबंधकीय एकतरफावाद पर रोक लगाने एवं 1 अप्रैल 2010 के बाद उद्योग में आए नए कर्मचारियों के एन पी एस में प्रबंधन का योगदान 10 से बढ़ाकर 14 फीसद किये जाने की माँग पर आज देश भर में कर्मचारियों व अधिकारियों ने भोजनावकाश के पूर्व 1 घंटे की बहिर्गमन हड़ताल को सफल बनाया l हड़ताल का आव्हान आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसियेशन, फेडरेशन ऑफ क्लास 1 ऑफिसर एसोसिएशन, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स एवं आल इंडिया एल आई सी एम्पलाईज फेडरेशन द्वारा किया गया था l उक्त चारों यूनियनों द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर आज देश भर के एल आई सी कार्यालयों के समक्ष हड़ताल अवधि के दौरान विरोध प्रदर्शन एवं सभाओं का आयोजन भी किया गया l मध्य क्षेत्र के रायपुर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, शहडोल, सतना, जबलपुर, शहडोल, सतना, बिलासपुर मंडलों सहित 140 से अधिक शाखा इकाइयों एवं सेटेलाइट कार्यालय में यह हड़ताल सफल रही ।
एल आई सी के रायपुर मंडल कार्यालय के समक्ष इस अवसर पर आयोजित जंगी हड़ताली सभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव काम. धर्मराज महापात्र ने एल आई सी में सभी संवर्गों में तत्काल नई भर्ती की आवश्यकता पर जोर दिया l उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 मे सेवारत लगभग 123000 अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थान पर अब घटकर मात्र 90000 लोग ही शेष बचे है l इसका भी अधिकांश भाग 55 वर्ष से अधिक आयु वालों का है जो अगले 5 वर्षो में सेवानिवृत्त हो जायेंगे l ऐसे दौर में भी यदि नई भर्ती नहीं की गई तो इतने विशाल संस्थान को संचालित करना मुश्किल हो जायेगा l केवल डिजिटिलाईजेशन से बीमा उद्योग नहीं चलाया जा सकता बल्कि इसके लिए मानव शक्ति की भी जरूरत पड़ेगी l उन्होंने सरकार व प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी कि आम जनता की बचत से निर्मित विश्व की चौथी सबसे बडी सार्वजनिक क्षेत्र की एल आई सी जैसी संस्था को बर्बाद करने की सरकारी कोशिशों का हर हालत में मुकाबला किया जायेगा l प्रथम श्रेणी अधिकारी संघ के मंडल अध्यक्ष काम. धनंजय पांडे ने प्रत्येक स्तर पर बढती प्रबंधकीय तानाशाही एवं अधिकारियों व कर्मचारियों के मुद्दों पर एक तरफा कार्यवाही किये जाने का कड़ा विरोध करते हुए प्रत्येक मुद्दे पर यूनियनों से वार्ता किये जाने की माँग की l उन्होंने कहा कि कर्मचारियों व अधिकारियों की जायज आकांक्षाओं को पूरा किये बिना संस्थान की प्रगति संभव नहीं है l सभा को संबोधित करते हुए प्रथम श्रेणी अधिकारी संघ के क्षेत्रीय सचिव काम. एच के गड़पाल ने एल आई सी में अतिशीघ्र वेतन पुनर्निधारण की प्रक्रिया आरंभ करने की माँग की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *