सातवीं बार भी स्वच्छता में चैंपियन बना इंदौर 

PTV BHARAT – नई दिल्ली। मध्यप्रदेश इंदौर स्वच्छता के सातवें शिखर पर पहुंच गया है। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में इंदौर को शीर्ष स्थान सूरत के साथ साझा करने पर कुछ कसक रह सकती है, लेकिन लगातार सात वर्ष से चोटी पर बने रहना भी कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को आठवें स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत किया। नवी मुंबई ने तीसरा और विशाखापत्तनम ने चौथा स्थान कायम रखा है। इंदौर और सूरत पिछले वर्ष पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन इस बार सूरत ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुकाबला टाई कर दिया। दोनों सेवन स्टार रेटिंग वाले शहर हैं। अगर पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो शीर्ष चार स्थानों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है, लेकिन भोपाल छठे स्थान से उठकर पांचवें नंबर पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *