कटनी के थाने में दादी-पोते की पिटाई

PTV BHARAT    30 Aug 2024   मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी थाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में जीआरपी थाने की थाना प्रभारी अरुणा वाहने एक महिला और उसके नाबालिग बेटे की डंडे से पिटाई कर रही हैं। वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है। कटनी जीआरपी में झुर्रा टिकुरिया के 15 साल के लड़के और उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जीआरपी थाने की इंचार्ज अरुणा वाहने, वंचित महिला और उसके नाबालिग पोते को पीट रही हैं। जानकारी के मुताबिक,महिला का बेटा कुख्यात अपराधी है। उसकी पूछताछ के लिए महिला और उसके पोते को जीआरपी थाने लाया गया था, जहां दोनों के साथ मारपीट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *