PTV BHARAT 03 Sep 2024 बीजापुर – पुलिस के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर डीआरजी, गंगालुर थाना व कोबरा 202 की संयुक्त पार्टी गंगालुर थाना क्षेत्र के ग्राम पालनार, गंगालुर व पोटामपारा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान गंगालुर के पोटामपारा के जंगल से लुकते छिपते भागने की कोशिश करते हुए सात संदिग्ध को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ व तस्दीक करने पर अपना नाम सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य सुक्कू पदम उर्फ गोर्रा, सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य लछु माड़वी उर्फ पेद्दा, सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य रघु कुरसम, सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य नारायण कुरसम उर्फ नरैया उर्फ मोदी, सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य पायकु कोरसा, सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य गड्डू पुनेम व बुरजी भूमकाल मिलिशिया सदस्य मंगू पुनेम सभी निवासी बीजापुर बताया। पकड़े गए नक्सलियों के पास रखे थैला व बैग की तलाशी में इनके कब्जे से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद किया गया है।