PTV BHARAT 04 Sep 2024 मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिला मुख्यालय के एक स्कूल के छात्रावास में आठवीं के छात्र के साथ नौवीं के पांच छात्रों द्वारा लगातार सामूहिक कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त छात्र ने सोमवार देर रात पिता के साथ देहात थाने पहुंचकर अपराध की सूचना दी। धारा 377 सहित पाक्सो में प्रकरण दर्ज पुलिस ने आरोपित छात्रों पर प्रकरण दर्ज कर सभी को निगरानी में ले लिया है। इस प्रकरण का बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। पुलिस के मुताबिक चूंकि अपराध भारतीय न्याय संहिता लागू होने के पूर्व का है, इसलिए धारा 377 सहित पाक्सो में प्रकरण दर्ज किया गया है।