विवेकानंद स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

PTV BHARAT 05 SEPT 2024 शिक्षक दिवस के अवसर पर विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित विवेकानंद स्कूल ग्राम गांधी ग्राम नकटा मंदिर हसौद में आयोजित कार्यक्रम में डॉ सत्यजीत साहू ने कहा कि शिक्षकों के योगदान को देश प्रदेश के उत्थान के लिये चिन्हित किया जाना चाहिए. संस्कारों के लिये, दुनिया की जानकारी के लिये , संघर्षों की प्रेरणा के लिये हर हमेशा शिक्षकों ने आपने आप को सजग रखा है. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा देश के विकास का आधार है.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव कर्मकार ने कहा कि संस्कृति और परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने का काम शिक्षकों ने किया है.

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता की उपाधि से सम्मानित डॉ उदयभान सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान, देश के भविष्य का सम्मान है . छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिये, गाँव के विकास के लिये, जागरूकता के लिये शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका है .

विवेकानंद एजुकेशन ऐकेडमी की डायरेक्टर डॉ सितारा खान ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया . उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिक्षा , परिवार गाँव और समाज को आगे बढ़ाता है.

इस अवसर पर समाजसेवी सुषमा पटनायक, सादिक़ अली नूरानी एजुकेशन सोसाइटी , तपेशवर यादव मैनेजमेंट अध्यक्ष , पुर्व सरपंच कुमार सोनी , प्रिंसिपल किरण देवांगन, शिक्षक कविता लहरे , संतोष कुर्रे, पुजा बंजारे प्रिया , श्वेता , लकी चतुर्वेदी, अहिलमति कल्पना मैडम ने कार्यक्रम में भाग लिया .

एडवोकेट आमिर खान ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया . विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *