PTV BHARAT 07 Sep 2024 भाजपा की सदस्यता अभियान पर सियासत गरमाई हुई है. इस अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि BJP में अपराधी मिस कॉल देकर शामिल हो रहे हैं. इस बयान पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, दीपक बैज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए. अगर कोई अपराधी है तो दीपक बैज उसका नाम बताएं. कांग्रेस में रहे तो अच्छा, BJP में आ जाए तो अपराधी है स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश में कांग्रेस के आंदोलन को लेकर कहा, कांग्रेस के पास सड़क पर उतरने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. 5 साल कांग्रेस जनता से दूर रही. जनता का शोषण किया, अब तो सड़क पर ही आएंगे. कांग्रेस जांच दल की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो रही, इस पर मंत्री श्यामबिहारी ने कहा, हर घटना में खुद कांग्रेस के आदमी शामिल हैं. जांच दल की रिपोर्ट सार्वजनिक कैसे करेंगे. बलौदाबाजार घटना की रिपोर्ट क्यों नहीं बताते, सबको पता है कि उनके नेता ने भड़काया.