PTV BHARAT 08 Sep 2024 नई दिल्ली। भारत और संयुक्त अरब अमीरात के रणनीतिक रिश्ते और मजबूत होंगे। रविवार को भारत की यात्रा पर पहुंच रहे अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम मोदी के आमंत्रण पर भारत आ रहे शेख खालिद के साथ वहां के उद्यमियों व सरकार के उच्चाधिकारियों का एक बहुत बड़ा दल भी आ रहा है। शेख खालिद सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।