10 सितंबर को पेंड्री कलंगपुर मे मनाया जाएगा प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस

PTV BHARAT 08 SEPT 2024 ओबीसी सुरक्षा कानून, आबदी के अनुसान समान हिस्सेदारी व जातिवार जनगणना करवाने के लिए अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबद्ध ओबीसी संयोजन समिति के तत्वाधान मे आजादी की दूसरी संघर्ष की स्थापना एवम पिछड़ा वर्ग आंदोलन के प्रथम शहीद चूल्हाई राम साहू की शहादत की याद मे 10 सितंबर को बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंडरी (कलंगपुर) में प्रदेश स्तरीय ओ.बी.सी. दिवस मनाया जा रहा है, जिसमे छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष आर एस विश्वकर्मा प्रभाकर ग्वाल ( पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट ), कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही, गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर, श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक बालोद सहित विभिन्न जाति बिरादरी के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित हो रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *