PTV BHARAT 10 Sep 2024 रतलाम। मोचीपुरा चौराहे पर गणेशजी की प्रतिमा लेकर गुजर रहे लोगों पर किसी के द्वारा पत्थर फेंकने की खबर फैलने के बाद लोगों में रोष फेल गया। शनिवार रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा एफआईआर की मांग को लेकर घेराव कर दिया। इसी बीच लोग थाने के सामने सड़क पर पहुंचे तथा जाम कर दिया। सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे व टीआइ दिनेश भोजक, औधोगिक क्षेत्र टीआइ राजेन्द्र वर्मा आदि अधिकारी पहुंचे तथा लोगों से चर्चा की। लखन रजवाड़िया व काजल गुरु व अन्य लोगो ने बताया कि वे प्रतिमा लेकर जुलुस ले जा रहे थे, तभी किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका ।