PTV BHARAT 11 Sep 2024 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय त्रिमूर्ति नगर रायपुर में मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा ,विधानसभा रायपुर के करकमलों द्वारा बालिकाओं को सरस्वती सायकल का वितरण किया गया, इस अवसर पर विधायक के द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना परिसर के पूरे कवर शेड ,वाटर कूलर एवम अन्य कार्यों के लिए पच्चीस लाख रु अपने निधि से देने की घोषणा की गई,विधायक जी ने विद्यार्थियों ,पालकों को नशे की लत,मोबाइल के अधिक उपयोग के दुष्परिणामों पर समझाया,और सही जीवन शैली के लिए प्रेरित भी किया,कार्यक्रम में पार्षद गण गोपाल सोना, राधेश्याम विभार,श्रीमती अंजनी विचार, संजय सोनी एवम अन्य नागरिक गण उपस्थित थे,कार्यक्रम में डॉ दिलीप झा के द्वारा शाला परिवार की ओर से विधायक एवम अथितियो के लिए आभार प्रदर्शन किया गया।