PTV BHARAT 16 Sep 2024 छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त प्रहार करते हुए साइबर सेल और गौरेला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1.05 क्विंटल गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही दो गाड़ियां महिंद्रा एक्सयूवी 500 और न्यू मारुति ब्रेजा को भी जब्त किया गया है. जब्त गांजा और गाड़ियों की कीमत 48 लाख 1630 रुपये है।