प्रधान मंत्री के अपील का करे पालन 22 जनवरी हर घर श्री राम ज्योति जलाये

PTV BHARAT – रायपुर कट्टर सनातनी हिंदू व सिंधी समाज युवा सेवक जय यश कुकरेजा ने सारे प्रदेश वासीयो से निवेदन किया है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर वर्षों की मेहनत व बहुत से स्नातनियों के बलिदानों की मेहनत है ऐसे में भारत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अपील का करे पालन 22 जनवरी को श्री राम ज्योति जलाकर दिवाली मनाये एवं 14 जनवरी को अपने आस पास के मंदिरों में जाकर सफ़ाई करे   प्रधान मंत्री जी ने देश के एवं हर स्नातनियों के सपनों  को 22 जनवरी श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कर पूरा करेंगे इसके लिए श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत बहुत धन्यवाद। व अयोध्या के विवादित ढांचे पर सबसे पहले ध्वज फहराने व श्री राम मंदिर के लिए प्राणो का बलिदान करने वाले कोठारी बंधुओं व सारे कार सेवकों का जितना आभार व्यक्त करे उतना कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *