श्रीमद् भागवत कथा स्थल में दिन रात चल रहा है काम, सबसे बड़े डोम का हो रहा है निर्माण

PTV BHARAT – रायपुर श्री कृष्णा ( कान्हा ) बाजारी, श्रीमद्भागवत कथा समिति व श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री अनिरुधाचार्य महाराज जी के मुखारविंद से 19 से 25 जनवरी होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में छत्तीसगढ़ का प्रथम विशाल 2 लाख वर्ग फुट डोम का स्ट्रक्चर हुआ तैयार। श्रीमद् भागवत कथा समिति ने बताया दिन-रात देखे बिना मजदूरो ने की बिना रुके निरंतर मेहनत। नहीं होने देंगे भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा। छोटे बच्चो व बुजुर्गों का विशेष ध्यान दे कर व्यवस्थाएं की जा रही है बता दें कि अनिरुद्धाचार्य जी जानें माने धार्मिक प्रवचनकर्ता है। इनके प्रवचन को सुनने के लिए हजारों की भीड़ पहुंचती है। इनका जन्म 27 सितंबर 1989 में मध्यप्रदेश में दमोह जिले के रिंवझा गांव में हुआ था। श्री गिर्राज शास्त्री जी महाराज इनके गुरू है। इन्होंने अनेकों धार्मिक पुस्तक जैसे भगवत गीता, रामायण, महाभारत, जैसे ग्रंथो का अध्ययन किया है। वे स्कूली शिक्षा के बाद वृंदावन चले गए और अपने गुरू श्री गिर्राज शास्त्री जी महाराज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही सनातन धर्म का प्रचार करने लगें हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *