PTV BHARAT 18 Sep 2024 सारंगढ़: सारंगढ़ जिले से धर्मांतरण को लेकर लगातार शिकायतें सामने आती रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर सारंगढ से धर्मांतरण को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस विडियो में एक महिला यह दावा करते नजर आ रही है कि प्रार्थना और आराधना करने से सभी दुख दूर हो जाते है। मामले को गंभीरता से तब लिया गया जब ये पता चला की यह वीडियो एक वृद्धाश्रम से वायरल हुआ है। दरअसल सारंगढ़ जिले के ग्राम कुधरी में स्थित वृद्धाश्रम से एक वीडियो वायरल होने के बाद सारंगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर सर्व हिंदू समाज के हल्ला बोला है। बताया जा रहा है यह वीडियो ग्राम कुधरी में स्थित वृद्धा आश्रम सियान सदान का है, वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है। की महिला यह बोलती दिख रही है कि प्रार्थना करने से लोगो को चंगाई मिलती है