PTV BHARAT 19 Sep 2024 रायपुर। विघ्नहर्ता श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्ण विसर्जन करने महादेवघाट के समीप विसर्जन कुण्ड में भक्तगणों का मेला लगा हुआ है। राजधानी में विगत 2 दिनों से लगातार भगवन गणेश की प्रतिमा का विसर्जन महादेव घाट कुंड में विसर्जित किया जा रहा है वही रात निगम कर्मियों द्वारा कोटा कालोनी के आदर्श गणेशोत्सव की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है। आदर्श गणेशोत्सव समिति के सचिव रोहित हरपाल ने आरोप लगते हुए बताया है कि निगमकर्मियों द्वारा शराब पीकर मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा था। जब निगम कर्मियों को ये बोला गया कि मूर्ति पर लगा पट्टा ढीला लगाया गया है उसके बाद भी निगम कर्मियों और क्रेन के चालक ने समिति की बात नहीं सुनी और गणेश की प्रतिमा खंडित कर दी। मामलें की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई गई है।