PTV BHARAT 19 Sep 2024 इंदौर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर इंदाैर पहुंची।एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला एमजी रोड स्थित मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचा।यहां कलाकारों से मुलाकात कर हस्तशिल्प और हस्तकला के बारे में जानकारी ली। एम्पोरियम में राष्ट्रपति द्वारा चंदेरी और महेश्वरी साड़ियां भी खरीदी गई। साड़ियों के 23800 रुपये उन्होंने यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया। पदश्री से सम्मानित कलाकारों द्वारा राष्ट्रपति को अपनी कलाकृतियां भेंट की गई। राष्ट्रपति ने सभी कलाकारों के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि हमारी पुरानी संस्कृति एवं परम्परा को संजो कर एवं संरक्षित रखने की जरूरत है। कलाकार इसमें अच्छा योगदान दे रहे है। पदमश्री से सम्मानित चारों कलाकारों ने अपने द्वारा निर्मित सामग्री राष्ट्रपति को भेंट दी।