PTV BHARAT 24 Sep 2024 रायपुर- राजधानी रायपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान देश से व्यापक पैमाने पर हो रहे गौ मांस के निर्यात को लेकर पीटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए अनिकेत कृष्ण शास्त्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 2013 में गायों को काटने को लेकर कहा था कि मेंरा हृदय फट रहा है लेकिन अब जबकि देश में उनकी सरकार चलते लगभग ग्यारह वर्ष बीत चुके है और सरकार ने इस ओर कोई भी नियाम नही बनाया है और न ही इस पर कोई रोक लगाई है इससे एैसा लगता है कि केन्द्र सरकार को हिन्दूओं के भावनाओं से कोई मतलब नहीं है । बता दें कि कथा व्यास अनिकेत कृष्ण शास्त्री 22 सितंबर से लेकर 29 सिंतंबर तक रोहणीपुरम रायपुर में श्रीमद भागवत कथा एवं दिव्य दरबार लगा रहे है जिसका शहर वासी बड़ी संख्या में लाभ उठा रहे है। पत्रकार वर्ता के दौरान महाराज जी ने गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की भी मांग की है ये आयोजन कांतीदेवी गौतम एवं महेश गौतम के द्वारा किया जा रहा है