PTV BHARAT 28 Sep 2024 रायपुर। जुहार परिवार के प्रदेश अध्यक्ष संजय नाग ने जानकारी देते हुये बताया कि उत्कल समाज के नुआखाई त्यौहार अपने आप में दीवाली त्यौहार के समान ही मनाया जाता है। इस दिन उत्कल समाज के लोग नये वस्त्र, आभूषत और विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर एक दूसरे को बधाई देते है ऐसे महापर्व को जुहार परिवार द्वारा विगत पन्द्रह वर्षों से महोत्सव के रूप में लगातार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जुहार परिवार के द्वारा समाज के लोगो की सांस्कृतिक छटा के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की जायेगी। साथ ही ओडिसा डमरू तांडी और छत्तीसगढ़ के माधुरी शर्मा, मनेश्वर ध्रुव सुप्रसिद्ध सिंगर के साथ रंगारंग कार्यकम भी होगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुहार परिवार दिनांक 29.09.2024 दिन रविवार को शाम 6 बजे से भारत माता चौक गुढियारी रायपुर में रखा गया है।