PTV BHARAT रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित फ़ोटो प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी की तारीख दो दिन बढ़ा दी गई है। प्रदर्शनी अब 19 अक्टूबर तक चलेगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ 15 अक्टूबर को किया गया था।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सहयोग से प्रेस क्लब सदस्यों के लिए आयोजित फ़ोटो प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी को देखने पत्रकारों समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी और आम जनता पहुंच रही है। इसे देखते हुए ही तारीख में दो दिनों का इजाफा किया गया है। गुरुवार को मैट्स यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी फ़ोटो प्रदर्शनी को देखने के पहुंचे। विद्यार्थियों का पहली बार प्रेस क्लब आना हुआ। विद्यार्थी प्रेस क्लब आकर और फ़ोटो प्रदर्शनी देखकर बहुत खुश हुए।