PTV BHARAT 25 OCT 2024 बस्तर। बाघिन अपने 4 शावकों के साथ रात में सडक़ पार करते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को करपावंड इलाके का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो को लोग अपने वॉट्सअप में रखने के साथ ही बताया जा रहा है कि करपावंड इलाके के आगे सोनपुर में एक बाघिन अपने 4 शावकों के साथ रात में घूमते हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखने के बाद जहाँ कुछ लोग रात को उस मार्ग से गुजरने से कतरा रहे हैं, तो कुछ लोग इस वीडियो को बस्तर का नहीं होने का बता रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि सही में बस्तर जिले के करपावंड इलाके में शेरनी अपने 4 शावकों के साथ घूम रही है?