PTV BHARAT 06 NOV 2024 रायपुर। सर्व आदि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण पन्नालाल ने रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारो को संबोधित करते हुए बताया किसर्व आदि दल, पंजीकृत राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है। 2023 में 11 प्रत्याशी एवं 2024 के चुनाव में 4 प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सर्व आदि दल के अधिकृत प्रत्याशी अंकुश बरियेकर है। चुनाव चिन्ह का आबंटन 30 अक्टूबर को हुआ, उसके बाद से लगातार त्यौहारों का अवकाश तथा बैंक भी बंद रहे हैं। पहला कार्य दिवस 3 नवंबर का मिला तथा 13 को वोटिंग होगी, इस तरह चुनाव प्रचार के लिए मात्र 7 दिन मिलना बहुत कम है। मान्यता प्राप्त पार्टीयों की वर्षों से अधोसंरचना बनी हुई है। अपंजीकृत पार्टीयां अधोसंरचना बना रही है। इस तरह चुनावी प्रतिस्पर्धा बराबरी का नहीं है। उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों की चुनाव तारीख बढ़ाई गई है। इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ उपचुनाव की तारीख बढ़ाई जाने की मांग सर्व आदि दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली से ईमेल द्वारा कर चुका है।