1 करोड़ 25 लाख ठगने वाले गिरफ्तार, शातिरों में एक महिला भी शामिल

PTV BHARAT – कोंडागांव। रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 1 करोड़ 25 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. सभी आरोपी उत्तरप्रदेश व बिहार के रहने वाले बताए जा रहे. पूछताछ में पता चला कि ये सभी आरोपी इनाम एवं लॉटरी का पैसा दिलाने का लालच देकर 9 साल से लोगों को ठगी के शिकार बना रहे थे कोंडागांव जिले का यह पहला मामला है, जिसमें एक रिटायर्ट सरकारी कर्मचारी गेंद सिंह नेताम से आरबीआई और बैंकों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे रिलायंस कंपनी मे इंश्योरेंस के नाम पर भेजते थे और अधिक पैसे दिलाने के लालच में एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि प्रार्थी से अपने खातों में जमा करा लिए और प्रार्थी को एहसास होने नहीं दिया कि वह लगातार ठगी का शिकार हो रहा है. 9 साल बाद जब प्रार्थी को लगा अपने साथ कुछ गलत हो रहा है तब वह पुलिस थाने माकड़ी में पूरे मामले को पुलिस के सामने बताया तब पुलिस ने उसे बताया कि बीते 9 साल से आप ठगी के शिकार हो रहे हैं. प्रार्थी गेंद सिंह नेताम को जब पुलिस ने बताया कि आप 9 साल से ठगी के शिकार हो रहे हैं और करोड़ों रुपए आपने इन आरोपियों के खातों में डाल चुके हैं. पूरा मामला जिले के एसपी अक्षय कुमार की संज्ञान में आते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच टीम का गठन किया. मामला को सुलझाना पुलिस के लिए भी इतना आसान नहीं था. साइबर सेल प्रभारी सतीश भार्गव के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर सभी साक्षय को संग्रहित करना शुरू कर दिया गया. बैंकों से जानकारी ली गई. साइबर सेल के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया गया, जिससे दिल्ली गाजियाबाद उत्तरप्रदेश पाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *