PTV BHARAT राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), रायपुर में आज, डिजिटल जनरल क्रॉप एस्टिमेशन सर्वे के सुपरविजन मॉड्यूल के वेब/मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, पश्चिम अंचल, नागपुर के उपमहानिदेशक श्री श्रीनिवास उपाला तथा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के उपमहानिदेशक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने किया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के महालनोबिस राष्ट्रीय क्रॉप एस्टिमेशन सेंटर के उपनिदेशक श्री कुणाल कपूर एवं उनके सहयोगियों ने प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल मॉड्यूल के तकनीकी एवं व्यावहारिक बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (कृषि सांख्यिकी कार्यालय), फ़रीदाबाद के संयुक्त निदेशक, श्री सुधीर कुमार ने सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण के महत्व तथा उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी एवं इसके डिजिटलीकरण से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया । उपनिदेशक, श्री कुणाल कपूर ने फसल अनुमान सर्वेक्षण के डिजिटलीकरण से संबन्धित प्रक्रिया का पावर पॉइंट के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर और दुर्ग के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों सहित आयुक्त, भू-अभिलेख कार्यालय और आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया ।