3 लाख की शराब जब्त, दो कार के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

PTV BHARAT 08 NOV 2024   कोण्डागांव। मध्यप्रदेश से तस्करी की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब संग 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 2,99,000 रुपए की शराब, 2 कार व एक स्कूटी को जब्त किया गया पुलिस ने बताया कि 7 नवंबर को अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक सफेद कलर का स्कूटी में एक व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले कलर रेनाल्ट किंजर कार व काले कलर का बोलेनो कार के आगे आगे चल रहा है जिसमें अवैध शराब रखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर से आ रहा है। जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केडी पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश भार्गव के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध वाहन की धरपकड़ हेतु नारायणपुर तिराहा मेन रोड में नाकाबंदी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *