PTV BHARAT 10 NOV 2024 रायगढ़ के गांधीनगर वार्ड 33 में धर्मांतरण को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। इस वार्ड में एक घर में लंबे समय से हर रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें सतनामी समाज के लोग नियमित रूप से भाग लेते हैं। लेकिन हाल ही में बजरंग दल को इस प्रार्थना सभा की जानकारी मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बजरंग दल के सदस्यों का आरोप है कि इस सभा में धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर हल्ला बोलते हुए जोरदार नारेबाजी की और घर के अंदर जाकर छानबीन करने की मांग उठाई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घर में छानबीन करने और धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रशासन पर दबाव डाला।प्रशासन और पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास करते हुए दोनों पक्षों से बात की और विवाद को सुलझाने की कोशिश की। अधिकारियों का कहना है कि वे पूरे मामले की जांच करेंगे और अगर धर्मांतरण से जुड़े कोई ठोस सबूत मिलते हैं तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से भय और असमंजस का माहौल है