PTV BHARAT – बिलासपुर। जिले में रविवार कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट J.N 1 के संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए एम्स रायपुर सैंपल भेजा है। जो दो मरीज संक्रमित मिले हैं, उनमें एक स्टूडेंट और दूसरा अधेड़ उम्र का है। दरअसल, मंगला निवासी 56 वर्षीय शख्स कोरबा में काम करता है, जो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। कोरबा में एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दवा सेवन के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर 13 जनवरी को बिलासपुर सिम्स में आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। जिसकी रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। दूसरा मरीज संबलपुर का है, जो कोनी में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से छात्र बीमार था। कोरोना के लक्षण मिलने पर उसने 13 जनवरी को सिम्स में आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था। रविवार को उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि तबीयत ठीक नहीं होने पर छात्र अपने घर संबलपुर चला गया है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फोन कर युवक से संपर्क किया और उसके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। छात्र को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।