PTV BHARAT 13 NOV 2024 रायपुर। शराब घोटाले में हाईकोर्ट से पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने दोनों को जगदलपुर और कांकेर जेल से वापस रायपुर जेल शिफ्ट करने की अनुमति दी है। दोनों ने रायपुर कोर्ट में केस होने का हवाला दिया था। जस्टिस अरविंद वर्मा की कोर्ट ने सुनाया । बता दें, कि पिछले दिनों दोनों को रायपुर जेल से कांकेर और जगदलपुर की जेल में ट्रांसफर किया गया था. जेल सुप्रीटेंडेंट ने एक एप्लिकेशन रायपुर की अदालत में पेश की थी. जिनमें उन्होंने दोनों पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए दोनों को अलग अलग कांकेर और जगदलपुर की जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी. जिसे कोर्ट के स्वीकार कर लिया था इस फैसले के खिलाफ दोनों ने हाइकोर्ट में अपील की. अपनी याचिका में दोनों ने कहा कि, उनका केस रायपुर में चल रहा है, उनका वकील और परिवार यहां है ऐसे में कोर्ट का फैसला उनके लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है।