PTV BHARAT शंकर नगर वार्ड 30- पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया कि वार्ड में उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक 150 से अधिक परिवारों को लाभ मिला है और वर्तमान में 46 परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ और मिला है। उन्हें निःशुल्क गैस सिलेंडर,चूल्हे,और कनेक्टर प्रदान किये गए।
इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधानसभा विधायक पुरन्दर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ हुए,विधयाक मिश्रा ने समस्त हितग्राहियों को शुभकामनाये दी,एवं योजना को धरातल तक लाने पर पार्षद प्रजापति को सुभाशीष दिया । इस अवसर पर श्रीमती स्मिता सूदन,गिरीश सूदन,टिकेंद्र वर्मा, श्रीमती शीला प्रजापति, रामदास मानिकपुरी,अमित डोये,नितिन श्रीवास्तव, अनूप वर्मा,सुनील परेतकर,हरीश सिंघनिया,रानू श्रीवास्तव,खेमा सागर,चंद्रकांत बाउसे, राजेश तांडी, मीना सेन, गायत्री चंद्राकर,राम तांडी, महेंद्र धनकर, भारती यादव, रवि नायक,श्रीमती चंपा प्रजापति,श्रीमती वंदना छाबड़ा,श्रीमती रीता छाबड़ा, सहित वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्तिथ हुए।