PTV BHARAT – रायपुर। अयोध्या में श्रीरामलला की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी छोटे—बड़े मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाए जाने की अपील की है। इस तारतम्य में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हरिचंदन विश्वभूषण प्रदेश के स्कूल एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां रायपुर उत्तर विधायक एवं श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ने उनका आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल विश्वभूषण ने श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में पहले झाडू लगाई। उनके साथ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विधायक पुरन्दर मिश्रा ने भी झाडू लगाकर मंदिर प्रांगणों की सफाई का संदेश दिया। इसके बाद राज्यपाल सहित मंत्री अग्रवाल व विधायक मिश्रा ने श्री जगन्नाथ महाप्रभु की विधिवत आरती कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर राज्यपाल ने प्रदेश के सभी मंदिरों को हमेशा स्वच्छ बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह देश का सौभाग्य है और हम सभी सौभाग्यशाली हैं, जो भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली है, तो छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है। ऐसे में यह अयोध्या के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए भी सर्वाधिक गौरव का समय है।